नारनौल में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर
नगर योजना कर विभाग ने की कार्रवाई, बिना अनुमति के हो रहा था निर्माण
city24news@अशोक कुमार कौशिक
नारनौल। जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा बुधवार को शहरी क्षेत्र में बाय पास रोड पर लगभग चार एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ की। राजस्व संपदा नारनौल में कुछ लोगों द्वारा लगभग चार एकड़ में महानिदेशक नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग चंडीगढ़ से बिना अनुमति के अवैध कॉलोनी बना रहे थे। रोड नेटवर्क बिछाए जा रहे थे। जिसे जिला प्रशासन की मदद से तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई में एक चार दिवारी, पांच डीपीसी वह सभी कच्चे रोड नेटवर्क उखाड़ दिए गए।
जिला नगर योजनाकार अधिकारी मनदीप सिंह सिहाग ने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र/ शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करें । इसके लिए महानिदेशक नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग चंडीगढ़ से लाइसेंस अनुमति लेने उपरांत ही कृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करें अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध कॉलोनी में कोई प्लाट प्रॉपर्टी डीलर के बहकावें में जाकर न खरीदे और न हीं अवैध निर्माण करें।