बस चालक को आया अटैक परिचालक ने बस को रोककर यात्रियों की बचाई जान

0

परिचालक ने चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया और बचाई जान 

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | चंडीगढ़ से पलवल आ रही हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर को चलती बस में  अटैक आने से अफरा तफरी  मच गई। बस परिचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चलती बस को संभाला। और बस को सुरक्षित साइड में  लगा दिया। बस परिचालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने में टल गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पलवल डीआई  लक्ष्मण सिंह ने सूचना मिलते ही दूसरे बस ड्राइवर को यात्रियों को लेने भेज दिया। फिलहाल ड्राइवर की हालत सामान्य बताई गई है।

हरियाणा रोडवेज पलवल बस डिपो के  परिचालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार के रात करीब 11:30 बजे  पलवल डिपो की बस सवारियों को लेकर चण्डीगढ़ से  रवाना हुई थी और जैसे ही  सुबह करीब 2:00 बजे घरौंडा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने ओवर ब्रिज पर पहुंची तो अचानक ही बस ड्राइवर प्रताप की तबियत बिगड़ गई है और देखते ही देखते हैं प्रताप चलती बस में ड्राइवर सीट पर ही बेहोश हो गया। परिचालक नरेंद्र ने बताया है वह उसके समीप ही परिचालक की सीट पर बैठा था और जैसे ही बस का संतुलन बिगड़ा और बस डिवाइडर पर चढ़ गई तो बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई।  हादसे के समय करीब 20 सवारियां बस में मौजूद थी। परिचालक द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को संभाला और प्रताप का हाल-चाल जानते हुए झट से बस का स्टेरिंग थाम लिया। और चलती बस को समान्य हालत मे लाते  हुए बस सवारियों की मदद से प्रताप को ड्राइवर सीट से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और बस को साइड में लगाकर  बेहोश अवस्था में चालक प्रताप को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ड्राइवर की हालत सामान्य बताई गई है।बस में बैठी सवारियों को अन्य बस के माध्यम से गतन्वय तक पहुंचाया गया। पलवल बस डिपो के डीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तुरंत दूसरे ड्राइवर को सहायता के लिए भेज दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *