राजेश नागर उपमंडलस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2024 को भव्य रूप से मनाने के मद्देनजर की गई फुल ड्रैस रिहर्सल
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | 24 जनवरी। स्थानीय अनाज मंडी में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2024 को भव्य रूप से मनाने के मद्देनजर सभी कार्यक्रमों की फुल ड्रैस रिहर्सल हथीन के एसडीएम लक्ष्मी नारायण के मार्गदर्शन में बुधवार को आयोजित की गई। फुल ड्रैस रिहर्सल में एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने राष्टï्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। फुल ड्रैस रिहर्सल में हरियाणा पुलिस तथा स्कूली विद्यार्थियों की टुकडिय़ों ने मार्च-पास्ट किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दी। एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने बताया कि 26 जनवरी 2024 को 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में तिगांव के विधायक राजेश नागर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर राष्टï्रीय ध्वज फहराएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बुराका, शहीद नायक राजेंद्र सिंह राजकीय मॉडल सिनियर सैकेंडरी स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, टैगोर पब्लिक स्कूल, सहरावत सिनियर सैकेंडरी स्कूल हथीन, सर्वानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल हथीन द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गईं। इसी कड़ी में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय हथीन की छात्राओं ने राष्टï्रीयगान की भव्य प्रस्तुति दी।
इस मौके पर डीएसपी सुरेश भडाना, खंड शिक्षा अधिकारी सागिर अहमद, मंच संचालक राजाराम, बिजेंद्र डागर, पुलिस विभाग के अधिकारीगण सहित स्कूलों के अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।