मनोहर लाल विडियो कांफ्रेस के जरिए करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास : डीसी विक्रम सिंह

0

कहा, 15 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा

city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल 24 जनवरी को जिला फरीदाबाद के लिए लाइव वीडियो के माध्यम से 15 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर सेक्टर-12, लघु सचिवालय के बैठक कक्ष कमरा नंबर 603 में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

इन परियोजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

फरीदाबाद के गांव भीकूका और मोठूका में जल आपूर्ति योजना का विस्तार के लिए 10 एमएलडी क्षमता के 03 रैनी कुओं की स्थापना, फरीदाबाद सूरजकुंड और सेक्टर-37 में 66 केवी जीआईएस सब स्टेशन की नीव, ओल्ड फरीदाबाद में वाणिज्यिक परिसर, सब्जी मंडी, का निर्माण, फ़रीदाबाद में 4.5 किलोमीटर तक फैली बड़खल झील में उपचारित जल आपूर्ति लाइन की स्थापना के साथ 10 एमएलडी एसटीपी, बड़खल झील के मुख्य बाँध का सुदृढ़ीकरण, “नमो घाट” और “मनो घाट” नामक दो घाटों के साथ-साथ एक एम्फीथिएटर का निर्माण, सरकारी कॉलेज, गांव खीरी-गुजरान के परिसर में ऑडिटोरियम हॉल (500 छात्रों की बैठने की क्षमता और टीचिंग ब्लॉक) का निर्माण, ओल्ड फरीदाबाद में मल्टी लेवल कार पार्किंग का उद्घाटन जिसमें 100 कारों की पार्किंग की क्षमता है, जिला बल्लभगढ़ तिगांव मंझावली रोड (आईडी-3252) पर आरडी 2.225 से 16.20 किमी तक सुधार हेतु विशेष मरम्मत जिसमें सुदृढ़ीकरण/सीमेंट कंक्रीट फुटपाथ प्रदान करना, 66 केवी जीआईएस सब स्टेशन, ग्रीन फील्ड, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ शहर में वडोदरा एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 (दिल्ली-आगरा) से जोड़ने वाली गुरुग्राम नहर की आरडी 0-9000 से आरएमसी सड़क, बराही तालाब का पुनर्विकास, फतेहपुर चंदीला गांव में चौपालों, सड़कों, नागरिक बुनियादी ढांचे, भूदृश्य और हाईमास्ट कार्य का निर्माण, तिगांव में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नए स्कूल भवन तथा बेंटोनाइट से झील तल का उपचार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *