हकेवि में आपदा प्रबंधन पर केंद्रित प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने तीन दिवसीय आयोजन का किया शुभारंभ
city24news@अशोक कुमार कौशिक
नारनौल। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट के सहयोग से तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम की मंगलवार को शुरुआत हुई। आपदा प्रबंधन योजना के विभिन्न पहलु और लचीले बुनियादी ढ़ांचें के निर्माण में इंजीनियर्स की भूमिका विषय पर केंद्रित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आपदा प्रबंधन और इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण को अति-महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इंजीनियर्स की भूमिका इस विषय में और भी अधिक महत्त्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि गुणवत्तापूर्ण, सुदृढ़ निर्माण सुनिश्चित करने में इंजीनियर्स का योगदान सबसे अहम है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी पीठ के अंतर्गत आने वाले इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से वरिष्ठ परामर्शदाता (आरआईडी) ने अपने संबोधन में विषय की महत्ता का उल्लेख करते हुए इंजीनियर्स के लिए इस दिशा में आवश्यक प्रशिक्षण को अहम बताया और कहा कि इस आयोजन के माध्यम से अवश्य ही युवा इंजीनियर्स को आपदा प्रबंधन से संबंधित इस महत्त्वपूर्ण विषय को समझने में मदद मिलेगी। विश्वविद्यालय में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मुरलीधर नायक भूक्या व डॉ. गरिमा अग्रवाल हैं जबकि आयोजन में समन्वयक के दायित्व का निर्वहन प्रो. अजय कुमार बंसल व श्री श्रेयश द्विवेदी कर रहे हैं। आयोजन के उद्घाटन सत्र में अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी पीठ के अधिष्ठाता प्रो. फूल सिंह सहित प्रो. आकाश सक्सेना, डॉ. राजेश कुमार दुबे, डॉ. सुमित सैनी, डॉ. कल्पना चौहान, डॉ. मुनीष मानस, डॉ. मनीष कुमार, इंजीनियर पूनम शर्मा, इंजीनियर नितिन कुमार व विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे।