आजाद हिंद फौज के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रधापूर्वक यााद किया
प्रबुधजनों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती नेताजी मैमोरियल क्लब एवं शहीद स्मारक कनीना में मनाई गई। जिसमें मा. कृष्ण सिंह यादव,मा.कंवरसेन वशिष्ठ, मोहन सिंह,धनपत सिंह सहित प्रबुध नागरिकों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में नेताजी का भरपूर योगदान था जिन्होंने आजाद हिंद फौज के माध्यम से ब्रिटिश सेना से जमकर लौहा लिया। विद्यार्थी उनकी बहादुरी के किस्से पुस्तकों में पढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी महान देश भक्त थे। जिन्होंने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, का नारा दिया था। हमें उन वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश कि सेवा करनी चाहिए। मेजर अधिराज ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे महापुरुष को सलामी दे रहे हैं। जिन्होंने गौरी सरकार को नाकों चने चबाने का कार्य किया था। शहीदों की बदौलत ही हम खुली खुले आसमां के नीचे आजादी की सांस ले रहे हैं। इस मौके पर महेश बोहरा, सुरेन्द्र सिंह,डॉ.विनोद,कृपाराम,श्रीराम शर्मा, मनोज, अनिल यादव, सुरेश शर्मा हाजिर थे।