कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाए: एसपी डॉ अंशु सिंगला 

0

आगामी गणतंत्र दिवस 2024 के मध्य नजर डॉ अंशु सिंगला,पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा लगातार स्वयं दौरा कर जिला में लगी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है 

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनका सहयोग लें, परंतु कानून से खिलवाड़ करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाए ऐसा आज पुलिस अधीक्षक  डॉ अंशु सिंगला ने जिला में गणतंत्र दिवस सुरक्षा संदर्भ में लगी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशों के दौरान कहा। खुद पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर जवानों को संबोधित किया तथा पुलिस जवानों को कानून व्यवस्था बनाए रखते समय आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर आधुनिक दंगा विरोधी उपकरणों एवं साजो सामान से सुसज्जित जवानों ने महत्वपूर्ण जानकारी ग्रहण की। एसपी महोदया द्वारा इस दौरान कानून व्यवस्था की विषम परिस्थितियों में जवान को आमजन के साथ किस प्रकार का आचरण करे, इसके संबंध में भी अवगत कराया गया । विषम परिस्थितियों से निपटने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवानों को आधुनिक तौर-तरीकों के बारे में बताया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर बताया कि पुलिस हर प्रकार की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार व सक्षम है। कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व/संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *