थाना सदर पुलिस ने सुंदर ब्लाइंड मर्डर केस का किया पर्दाफाश
आरोपीया से वारदात में प्रयुक्त डंडा एवं चुन्नी बरामद, भेजी जेल
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पलवल पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना सदर पुलिस ने सुंदर ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना सदर पलवल प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल के अनुसार मामले में गत दिनांक 12 दिसंबर 2023 को गांव रायदासका निवासी कुलवीर ने थाना सदर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 11.12.2023 को शाम के समय उसका छोटा भाई सुन्दर सिंह अपने घर के सामनें पशुओं की टीन में सो रहा था जो जब रात दिनांक 12.12.2023 को समय करीब 12.30 AM पर सुन्दर की पत्नी दरवाजे की आवाज सुनकर टीन की तरफ आई तो देखा कि सुन्दर मृत अवस्था में चारपाई पर पङा था तो उसने शोर मचाया तो वह और परिवार के अन्य व्यक्ति आ गऐ। सुन्दर सिंह के सिर में काफी गहरी चोट लगी हुई थी वा गले पर भी गला दबने का निशान पङा हुआ था। सुन्दर सिंह को किसी अनजान व्यक्ति ने चोट मारकर हत्या की है। इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू की। प्रभारी थाना में आगे बतलाया कि मामले में उप निरीक्षक हरिओम सिंह के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने मामले की प्रत्येक एंगल से जांच शुरू की। विवेचना के दौरान दिनांक 21 जनवरी 2024 को जांच इकाई ने जब आरोपी की पत्नी से पूछताछ की तो राज का पर्दाफाश हुआ। पूछताछ में आरोपिया ने बतलाया कि उसका पति अक्सर नशा करके उसके तथा उसके बच्चों के साथ मारपीट करता था। नशे में उसने घर के रूपए पैसे भी खर्च कर दिए। इन वजह से वह अपने पति से परेशान थी। घटना के दिन भी उसने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की जिस पर उसने उसे मारने का इरादा बनाया और जब वह नशे में सो गया तो उसने डंडा से उसके सिर पर कई वार किये और अपनी चुन्नी से उसके गले को दबा कर उसकी हत्या कर दी। आरोपिया को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपिया से वारदात में प्रयुक्त डंडा एवं चुन्नी बरामद क़ी गई। आज रिमांड अवधि पेश अदालत कर आरोपिया को बंद कारागार नीमका फरीदाबाद कराया गया।