राम मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष में जगह जगह किया यज्ञ का आयोजन
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | श्री राम मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष में व महर्षि दयानंद की 200 वीं जयंती के उपलक्ष में पहले सुबह शिव कॉलोनी में उसके बाद बस स्टैंड पर दो कुंडिय यज्ञ किया गया और उसके बाद कोंडल गांव के मन्दिर में 11 कुंडिया और फिर शाम को भमरोला के मन्दिर में 11 कुंडीय वैदिक हवन का आयोजन किया गया। जिसके ब्रह्मा डॉक्टर युद्धवीर आर्य यज्ञ जिला प्रभारी रहे और इस में माता बहनों बुजुर्गों युवा व बच्चों ने काफी संख्या में भाग लिया और धूमधाम से इस पर्व को मनाया। इस अवसर पर यज्ञ के ब्रह्म डॉक्टर युद्धवीर ने बताया कि हमें भगवान राम के आदर्शों पर चलकर एक श्रेष्ठ और दिव्य समाज व राष्ट्र का निर्माण करना है जिससे कि हम विश्व गुरु व सोने की चिड़िया बन सके।