कनीना के मंदिरों में हवन-यज्ञ के साथ किया गया भंडारे का आयोजन

0

श्रधालुओं को दिखाई दिया पूरा उत्साह

city24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | सोमवार को अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर में मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा समारोह को लेकर क्षेत्र के सभी मंदिरों में दीपावली जैसा उत्सव देखने को मिला। कनीना के ठाकुरजी मंदिर में सुबह 8 बजे हवन का आयोजन किया जिसमें बडी संख्या में श्रधालुओं ने हिस्सा लिया। इससे पूर्व सुंदर कांड पाठ व रामचरित्र मानस गान किया गया। हवन में यजमान के रूप में सरोज देवी व पवन शर्मा बैठे। मंदिर के पुजारी कंवरसेन वशिष्ठ ने बताया कि दोपहर 12 बजे मंदिर प्रांगण में भंडारा आरंभ किया जिसमें शहर एवं दूर-दराज से आए रामभक्तों को जलेबी,गाजर का हलवा तथा सब्जी पूरी का प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान राम की लीला अपरंपार है मंदिर के पुजारी कंवर सैन वशिष्ठ ने बताया कि शहर एवं दूर-दराज से आए रामभक्तों को जलेबी,गाजर का हलवा तथा सब्जी पूरी का प्रसाद दिया गया। महर्षि वशिष्ठ व श्रीराम का वार्तालाप वेद-उपनिषदों से भी श्रेष्ठ है। कनीना में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सहसंयोजक मोहन सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे कनीना के श्याम मंदिर से शोभा यात्रा शुरू की गई। बाबा राधेदास आश्रम में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें आश्रम संचालक बाबा राजेशदास सहित प्रबुधजनों ने हिस्सा लिया। मोलडनाथ मंदिर प्रांगण में बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर अतर सिंह,श्रीराम शर्मा बागोत, दिलावर सिंह, विजय ऐडवोकेट, हनुमान यादव, फुला देवी, गोदावरी, सरिता भारद्वाज, कमलेश,लाली, विधादेवी,शीला,मुकेश, प्रदीप शर्मा, कमल यादव,बिनोद, कृष्ण,सत्येराज हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *