बशीरपुर की हार्दिक गणतंत्र दिवस पर संभालेगी परेड में प्रमुख दल की कमान
city24news@अशोक कुमार कौशिक
नारनौल। जिला महेंद्रगढ़ के गांव बशीरपुर की बहू हार्दिक ने भारतीय तटरक्षक में असिस्टेंट महिला कमांडेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया है। महिला अधिकारी आने वाली 26 जनवरी को दिल्ली में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस पर प्रमुख दल की कमांड संभालेगी।
इससे उनके ससुराल व परिजनों में खुशी है।
हार्दिक मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है। उनका विवाह बशीरपुर में अक्षय यादव के साथ हुआ है। हार्दिक के पति नेवी में कार्यरत्त है तो उनके ससुर हनुमान प्रसाद वायु सेना में कार्यरत्त है। वहीं हनुमान के भाई विक्रम सिंह गांव बशीरपुर के पूर्व सरपंच है। हार्दिक ने जिले की लड़कियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनकर मार्गदर्शक करने का निर्णय लिया है। हार्दिक ने कहा कि रक्षा बलों में महिलाओं की शालीनता वास्तव में प्रशंसनीय है। यह सेना की प्रभावकारिता को बढ़ाता है, साथ ही विभिन्न कौशल, दृष्टिकोण और शक्तियों पर प्रकाश डालता है। महिलाओं के समाहिता और स्त्री समानता की सकारात्मक परिवर्तन सेना में देखा जा सकता है। महिलाओं को एक शक्तिसाधन के रूप में उपयोग करने का सरकार का वास्तविक रूप से प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने कहा कि जिले की बेटियां भी सेना में अपने सपनों की पूर्ति की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा सकती है।