भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन के सम्मान में गाँव आलदूका में उमड़ा 

0
  • गाँव आलदूका (नूँह) में चौधरी ज़ाकिर हुसैन का भव्य सम्मान-समारोह हुआ आयोजित
  • कई गाँवों की सरदारी ने भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन को दिया पूर्ण समर्थन, पगड़ी बाँधकर व फूलमालाएँ डालकर भव्य स्वागत किया
  • मेरे लिए 36 बिरादरी की पगड़ी का सम्मान ही सर्वोच्च सम्मान है: ज़ाकिर हुसैन 
  • मेवात क्षेत्र के लोगों के हकों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी है: ज़ाकिर हुसैन 

city24news@अनिल मोहनियां 
नूंह | रविवार को नूँह विधानसभा के गाँव आलदूका में चेयरमैन शेर सिंह, राजू सरपंच छछेड़ा व समस्त ग्रामवासियों की तरफ से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के सम्मान में सम्मान-समारोह आयोजित किया गया जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की। 

कार्यक्रम में पंहुचनें पर भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन का फूलमालाओं व पगड़ी बाँधकर जोरदार व भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नसीमा हुसैन एडवोकेट व उनके सुपुत्र व युवा भाजपा नेता चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट भी साथ रहे।

ग्रामवासी चौधरी ज़ाकिर हुसैन को बाझड़का के चौक से गाजे-बाजे व गाड़ियों व मोटरसाईकिलों के लंबे काफिले के साथ गाँव आलदूका तक लेकर आए। चौधरी ज़ाकिर हुसैन ट्रैक्टर चलाकर सम्मान-समारोह तक पहुंचे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने 36 बिरादरी की पगड़ी बाँधकर जो ग्रामवासियों ने सम्मान दिया उसके लिए समस्त आलदूका व आस-पास की पूरी सरदारी का धन्यवाद व आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनके लिए मंत्री व विधायक से बड़ा सम्मान 36 बिरादरी का चौधरी होने का है। उन्होंने व उनके परिवार ने हमेशा इसकी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। आप लोगों के हकों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी है। हुसैन ने कहा कि उनके व उनके परिवार के लिए राजनीति कोई व्यवसाय का धंधा नहीं बल्कि मेवात क्षेत्र के लोगों की जनसेवा ही सबसे बड़ा मकसद है। उन्होंने व उनके परिवार के लोगों ने कभी झूठ व फरेब की राजनीति नहीं की बल्कि हमेशा सच्चाई की राजनीति की है। उनके लिए 36 बिरादरी का मान-सम्मान सबसे पहले है। 

ज़ाकिर हुसैन ने कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद व उनके परिवार के लोगों पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने मेवात के लोगों को हमेशा बेवकूफ बनाने की कोशिश की है। खुद परिवहन मंत्री होते हुए मेवात के हजारों ड्राईवरों के हैवी लाईसेंसों को रद्द कराकर उनके साथ धोखा व उन्हें बेरोजगार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में तो वो भी रहे हैं। पर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से कभी पीछा नहीं छुड़ाया। आज नूँह विधायक किसी भी काम के लिए विपक्ष में होने का बहाना बनाते हैं। 

अपने संबोधन में ज़ाकिर हुसैन ने भाजपा की केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकारों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भाजपा सरकार में मेवात क्षेत्र का जो विकास हुआ है वो कांग्रेस 70 सालों में भी नहीं करा सकी। आज मेवात क्षेत्र लगातार विकास व तरक्की की नई बुलंदियों को तेजी से छू रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बहुत ही ईमानदार व विकास पुरुष व्यक्ति हैं। उन्हें मेवात क्षेत्र से विशेष लगाव है। आने वाले समय में नूँह जिला और भी तरक्की करने जा रहा है। 

इस अवसर पर गाँव आलदूका की तरफ से बहादुर सरपंच आलदूका, मास्टर शास्त्री, शेरसिंह चेयरमैन ब्लॉक समिति, राजू पंडित छछेड़ा, सुंदर पहलवान, भज्जू पहलवान, बेगराज, लाल सिंह, रंजीत नंबरदार, नथोल, बुद्धन पंडित, मोमचंद, ओमबीर कालियाकी, भगवाना, लेखराम नंबरदार, सामलिया, बच्चू पूर्व चेयरमैन, उदय पहलवान, डॉo महेंद्र, अमरचंद, सुक्कन, सुरेंद्र सेठ , ओम प्रकाश पर्व सरपंच किरा, गोपी आदि ने चौधरी ज़ाकिर हुसैन का पगड़ी बाँधकर स्वागत किया। 

   इस अवसर पर सुरेंद्र पिंटु चौधरी, हरीश शर्मा उर्फ (बॉबी), दिवाकर चौधरी छपेड़ा, हाजी अब्दुल्ला सरपंच नंगली, अल्ली प्रधान, असगर हुसैन चंदेनी, जुनैद खान पार्षद, भोला नंबरदार छपेड़ा, युनुस आकेड़ा, इमरान सरपंच अड़बर, इमरान सरपंच फिरोजपुर नमक, इमरान सरपंच घासेड़ा, हाजी धुंधी घासेड़ा, खलील सरपंच, उमरदीन, रतिया, इसलाम, हाजी आसी, अय्यूब नंबरदार, हाजी बशीर, नसरू सरपंच कोंतलाका, इसराईल, हन्नान, वकील सरपंच टेरकपुर, अरसद सरपंच बैंसी, हमीद गोलपुरी, जावेद सरपंच देवला नंगली आदि सैंकड़ो गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *