2 लाख की लूट मामले में क्राइम ब्रांच टीम ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के  कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पलवल पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान क्राइम ब्रांच पलवल ने थाना चांदहट क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर गांव में केरल के दो लोगों को जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर उनसे ₹2लाख की लूट मामले में 6 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी उप निरीक्षक अजीत सिंह के अनुसार, केरल के कोसीगुड़ निवासी राजीव व प्रभु कुमार ने चांदहट थाना पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि उनका फोन पर एक व्यक्ति से संपर्क हुआ। जिसने उन्हें जमीन खरीदने के लिए पलवल बुलाया, उन्हें पलवल में जमीन खरीदनी थी। उन्हें शनिवार दोपहर के समय जमीन दिखाने के लिए रसूलपुर गांब से गुजर रही आगरा कैनाल के पास ले जाया गया। जब एक व्यक्ति जमीन दिखाने लगा, तभी 4 बाइकों पर 8 युवक वहां आ गए। पीडित का आरोप है कि युवकों ने आते उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके पास मौजूद 2 लाख रुपए लूटकर ले गए। उसके बाद जो व्यक्ति उन्हें जमीन दिखाने आया था वह भी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गया। वारदात के सम्बन्ध मे चांदहट थाना मे संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रभारी क्राइम ब्रांच ने आगे बतलाया की मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी महोदया डॉ अंशु सिंगला के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए उनकी टीम ने साइबर सेल की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपीयों को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि लूटे गए रुपए बरामद किए जा सके साथ ही मामले में फरार अन्य आरोपी का पता लगाया जा सके। आरोपीयों से गहनता से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *