22 जनवरी को विश्वनाथ शिव मंदिर बगीची में होंगी राम दरबार की प्रतिमाएं स्थापित

0

city24news@अशोक कुमार कौशिक 
नारनौल। महावीर चौक पर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप बने विश्वनाथ शिव मंदिर छत्तरी वाली बगीची में 22 जनवरी को भगवान राम, सीता एवं हनुमान की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। यह प्रतिमाएं 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आयोजित किए जा रहे समारोह के उपलक्ष्य में स्थापित की जाएंगी। 

यह जानकारी देते हुए आरएसएस के पूर्व कार्यवाह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामसिंह मधुर ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह नौ बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भक्तजन उमंग एवं उत्सव के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे और इसे दीवाली की तरह मनाएंगे। उन्होंने बताया कि सन 1990 एवं 1999 में बाबरी मस्जिद आंदोलन में शामिल होने का मौका मिला था और नारनौल से करीब 40 कार सेवकों ने आंदोलन में भाग लिया था और राम मंदिर निर्माण कराने की शपथ ली थी। रामसिंह मधुर ने बताया कि जो संकल्प लिया था, अब वह इसी जीवन में सपने की तरह साकार हो रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *