बार एसोसिएशन कनीना की कार्यकारिणी को मंत्री औमप्रकाश ने दिलाई शपथ
- सुनील रामबास प्रधान तो सुनील ककराला उप प्रधान
- 11 लाख रूपये की घोषणा की
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का बीते दिसबंर माह में निर्विरोध रूप से चुनाव होने के बाद शनिवार को प्रदेश के सामाजिक एवं न्यायअधिकारिता मंत्री औमप्रकाश यादव ने हलका विधायक सीताराम यादव की उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंत्री ने कहा कि अधिवक्ता पीडित व जरूरतमंद को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उनकी ओर से आमजन तथा न्यायालय के मध्य कड़ी का कार्य किया जाता है। उन्होंने बार एसोसिएशन को 11 लाख रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। विधायक सीताराम यादव ने कहा कि कनीना में लघु सचिवालय तथा उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन की चिरपरिचित मांग थी। लघु सचिवालय भवन का करीब 60 फीसदी कार्य पूरा हो गया है जबकि न्यायालय भवन एवं अधिवक्ताओं के चैंबर बनाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। भवन बनन के बाद उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा। चुनाव अधिकारी श्रीकृष्ण यादव व उप चुनाव अधिकारी प्रविंद्र कुमार ने बताया कि कनीना बार एसोसिएशन की ओर से निर्विरोध रूप से एडवोकेट सुनील रामबास को प्रधान,सुनील ककराला को उप प्रधान,संदीप यादव को सचिव, भागीरथ को सह सचिव तथा बबिता चौहान को कोषाध्यक्ष चुना गया था। अधिवक्ताओं ने निर्विरोध रूप से चुनाव करवाकर लोकतंत्र की मजबूती को संदेश दिया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश डीएन भारद्वाज, सीजेएम कीर्ती जैन, एसडीजेएम मेनका सिंह,नायब तहसीलदार हरिओम, नारनौल बार प्रधान मंजीतपाल, रेवाडी बार प्रधान विश्वामित्र, भाजपा नेता रोशनलाल यादव, पूर्व बार प्रधान ओपी यादव, रमेश कौशिक, हरीश गाहड़ा, दीपक चौधरी,अधिवक्ता अनिल शर्मा,रामौतार यादव, केडी यादव,मुकेश नम्बरदार, कमल सिंह हाजिर थे।