ट्रेन का इंतजार कर रहे व्यक्ति को पलवल में रेलवे स्टेशन पर लूटा

0

आरोप: विरोध किया तो दी विधायक के कार्यकर्ता होने की धमकी!

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल के असावटी रेलवे स्टेशन पर बाइक सवार दो युवकों ने एक व्यक्ति से दस हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कहा उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता वे स्थानीय विधायक के कार्यकर्ता हैं। जीआरपी ने मामले की जांच के बाद दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जीआरपी के जांच अधिकारी भीम सिंह के अनुसार, कैलाश नगर निवासी यशपाल ने दी शिकायत में कहा है कि उसका एक मकान असावटी गांव स्थित भरत कॉलोनी में भी है। पीड़ित ने अपने मकान को किराए पर दिया हुआ है। पीड़ित जब अपने मकान का किराया लेकर पलवल आने के लिए लोकल ट्रेन के इतंजार में असावटी रेलवे स्टेशन पर खड़ा हुआ था।

उसी दौरान दो युवक आए और उसे पीछे से थप्पड़ मार कर जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद आरोपी इसके साथ मारपीट कर जेब में रखे दस हजार रुपयों को लूटकर ले गए। पीड़ित ने जब झगड़े के बारे में पुलिस को फोन कर सूचित किया और वह अपने घर भारत कॉलोनी स्थित मकान की तरफ भागने लगा तो आरोपियों को उसने पीछा करते हुए देखा तो वह स्टेशन।पर बने एक फास्ट फूड के होटल में घुस गया और अपने भाई को सूचित किया।

आरोपियों का मोबाइल से फोटो खींचा

उसने इस दौरान रेलवे के ब्रज से आरोपियों का अपने मोबाइल से फोटो भी खींच लिया था, जिसे पुलिस को दे दिया है। उसके भाई ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपित मौके से फरार हो गए। आरोपित जाते-जाते धमकी देकर गए कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है, क्योंकि वह स्थानीय विधायक के कार्यकर्ता है। पीड़ित के अनुसार युवकों की बाइक की नंबर प्लेट पर नंबरों की बजाए नंबरदार लिखा हुआ था। जीआरपी ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *