डोनर्स क्लब की तरफ से पूजा के लिए आए श्रद्धालुओं को 5 दीपक दिए गए
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास और उत्साह का माहौल है
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पलवल में भी घर – घर और धार्मिक स्थलों पर भव्य दीपोत्सव मनाई जाएगी। इसी को लेकर श्री सनातन धर्म मंदिर में पलवल डोनर्स क्लब की तरफ से पूजा के लिए आए श्रद्धालुओं को 5 दीपक दिए गए। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास और उत्साह का माहौल है। भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए जहां एक तरफ हर घर दीप जले के तहत पलवल जिले में भी 22 जनवरी को शाम को दीपोउत्सव का आयोजन किया जाएगा। तो वही दूसरी तरफ 22 जनवरी को विभिन्न हिन्दू संगठनों से जुड़े हजारों लोगों द्वारा हुड्डा सेक्टर 2 से प्राचीन पंचवटी मंदिर तक एक विशाल भगवान श्री राम की रथ यात्रा भी निकाली जाएगी। पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक विकास मित्तल ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के अंतराल के बाद अब अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला 22 जनवरी को विराजने जा रहे है। इस दिन के लिए भारत देश के लाखों कारसेवक बलिदानियों ने अपना बलिदान दिया और भारत की कई पीढ़ियों ने राम मंदिर के मुद्दे पर सँघर्ष को देखा। हमारी पीढ़ी बहुत ही सौभाग्यशाली है कि हमारे सामने राम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी 22 जनवरी को त्यौहार के रूप में मनाए। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर घर के बाहर और धार्मिक स्थलों पर सभी पांच दीपक अवश्य जलाए।