बेटियां शिक्षित होगी तो पूरा समाज शिक्षित होगा : नेहा सिंह

0

गांव नांगल ब्राह्मण में करीब 500 महिलाओं को कंबल वितरित किए 

city24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि बेटियां शिक्षित होगी तो पूरा समाज शिक्षित होगा। बेटियों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दें ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके। वे आज गांव नागल ब्राह्मण  में कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। जिसमें सैकड़ो महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहा सिंह ने कम्बल  वितरित किए। इस मौके पर बीडीपीओ नरेश शर्मा और डीआईपीआरओ सुरेंद्र बजाड़ मुख्यतौर पर मौजूद रहे। गांव के सरपंच जितेंद्र कुमार व प्रमुख समाज सेवी सतीश कुमार ने जिला उपायुक्त नेहा सिंह का शाल व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।इस दौरान 500 से अधिक कंबलों को वितरण किया गया। इस दौरान इलाके के करीब10 से अधिक सरपंचों को सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त सिंह ने कहा कि हाड कंपा देने वाली ठंड में ठिठुरते लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरण करना पुण्य का कार्य है। गांव नांगल ब्राहा्रण निवासी जीतू सरपंच की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में डीसी नेहा सिंह ने गांव में जोहड़ की सफाई करने, जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से बिछाई गई पानी की लाइन के दौरान की गई खुदाई से खराब हुए रास्तों की मरम्मत करने, गांव बैंक खोलने और सफाई करवाने की बात कही। परिवार पहचान पत्र की त्रुटि ठीक करने, बुजुर्गो की पेंशन बनवाने की बात कही। माध्यमिक स्कूल में सफाई कर्मचारी और चौकीदार की नियुक्ति शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर की जाएगी। कंबल वितरण समारोह का संचालन भगत सिंह तेवतिया ने किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच लेखराज शर्मा, महेंद्र सरपंच मंरोली, दिनेश सरपंच, सुशील सरपंच, सरपंच सुरेश कुमार, संजीत सरपंच ,युधिष्ठर शर्मा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

मां से ओमप्रकाश गायक ने इस मौके पर बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *