विधायक नयनपाल रावत ने गांव सोतई में किया 4.37 करोड़ शिलान्यास
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि क्षेत्र के हर घर में पीने का मीठा पानी पहुंचाया जाएगा और रेनीवेल योजना के तहत इसे साकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है और उनका प्रयास है कि सभी गांवों में समान रूप से सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाई जाए। विधायक नयनपाल रावत गांव सोतई में करीब 4.37 करोड़ की लागत से डालने वाली रैनीवेल की पाइप लाइन का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव के मौजिज लोगों ने विधायक नयनपाल रावत का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि विधानसभा चुनावों को अब कुछ महीनों का समय शेष बचा है, ऐसे में उनका प्रयास है कि क्षेत्र में लंबित विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे करवाए जाए, इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए हुए है। उन्होंने कहा कि 2024 पृथला क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, इस साल में इस क्षेत्र की काया विकास के रूप में पूरी तरह से पलट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से वह गांवों के विकास कार्याे की सूची बना रहे है ताकि सभी विकास कार्याे को समय रहते पूरा करवाया जा सके। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जल्द ही दो करोड़ की लागत से गांव की सडक़ का भी नवीनीकरण करवाया जाएगा, जिसके चलते लोगों को आवगमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की कुछ समस्याएं रखी, जिन्हें सुनने के बाद विधायक श्री रावत ने उन्हें जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कंचन रावत, चंदरभान, धर्मराज, बच्चू रावत, मुकेश रावत, बिजेंदर तेवतिया, देविंदर रावत, सुभाष शास्त्री, रविंदर रावत, पूर्ण रावत, कृष्ण रावत, महेश रावत सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।