बगीची वाले गणपति बप्पा मंदिर में कलश यात्रा के साथ होगी प्राण प्रतिष्ठा
21 को भव्य कलश यात्रा तथा 25 को प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत विशाल भंडारे का होगा आयोजन
city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। स्व. श्रीमती प्रखाश भार्गव एवं स्व. विष्णु भार्गव की स्मृति में स्थानीय कुतुबपुर के सैनी मौहल्ला स्थित बगीची वाले गणपति बप्पा मंदिर में कलश यात्रा के साथ भगवान गणपति की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व भंडारे का आयोजन 21 से 25 जनवरी तक किया जाएगा।
समाजसेवी विपिन भार्गव ने बताया कि आगामी 21 जनवरी रविवार को प्रात: सवा 11 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा सैनी मौहल्ला स्थित मंदिर से प्रारंभ होकर आसपास के क्षेत्रों से होते हुए वापस मंदिर परिसर में संपन्न होग। इसके उपरांत 22 से 24 जनवरी तक विख्यात पंडित चौखराज शास्त्री, पंडित किशन व अशोक पंडित समेत अनेकों विद्वानों की देखरेख में धार्मिक संकीर्तन व अनुष्ठान मंदिर परिसर में किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बगीची वाले गणपति बप्पा मंदिर कार्यकारिणी व मौहल्लावासियों के सहयोग से आयोजित होने वाले इस आयोजन के तहत 25 जनवरी को प्रात: सवा 11 बजे संपूर्ण विधि विधान के साथ श्री गणपति भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन आयोजित होगी। उसके उपरांत सवा 12 बजे विशाल भंडारा भी आयोजित होगा। जिसमें आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालुगण प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने आमजन से इस धार्मिक अनुष्ठान में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया है।