सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर समारोह-2024 का आयोजन किया जाएगा
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल जिले में जिला स्तर पर स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह-2024 का आयोजन बड़े ही भव्य ढंग से किया जाएगा। इस समारोह में स्कूली बच्चों की देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व विभिन्न विभागों की विकासात्मक गतिविधियों व योजनाओं से संबंधित झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए नगराधीश द्विजा ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए इसका आयोजन भी बडे ही शानदार ढंग से होना चाहिए। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह की भव्यता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके आयोजन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियां को सभी विभाग तय समय सीमा में पूर्ण कर समारोह के शानदार आयोजन में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करें। नगराधीश द्विजा ने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी समय से पहले आयोजन स्थल के परेड ग्राउंड की साफ-सफाई व लेबलिंग, सड़क मार्ग को दुरुस्त करवाने, सड़क मार्ग के दोनों ओर कच्चे रास्ते में घास लगवाने, पेड़ों पर रोगन करवाने, एंट्री प्वाइंट पर लेबलिंग, टेंट, स्टेज, मोबाइल शौचालय, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड व झंडों, साउंड सिस्टम, कार्यक्रम हेतु बिजली की निर्बाद उपलब्धता, जनरेटर, शहीद स्मारक की साजो-सज्जा, बड़े गमलों, सफेदी, चूना, ग्रिल व गेट को दुरुस्त करवाने आदि का उचित प्रबंध किया जाए। इस मौके पर उन्होंने शहीदी स्मारक व इंडोर स्टेडियम का भी दौरा कर जायजा लिया और इन दोनों स्थानों की पूर्ण रूप से साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं रिपेयरिंग कार्य समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल (अंतिम पूर्वाभ्यास) की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से समारोह में निकाली जाने वाली झांकियों के आवागमन के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की दृष्टिï से सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले स्कूली बच्चों को लाने व लेकर जाने के लिए रोडवेज की बसों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।