पलवल जिले में सांसद खेल महोत्सव का किया जाएगा आयोजन
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जिले में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की 15 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। खेल महोत्सव की वेबसाईट पर 20 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। कार्यकारी जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 26 से 28 जनवरी 2024 तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार की 15 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव की वेबसाईट पर अधिक से अधिक लडक़े अथवा लडक़ी खिलाड़ी प्रतिभागिता करने के लिए आगामी 20 जनवरी तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं। कार्यकारी जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुरुष वॉलीबाल ओपन कैटेगरी के लिए नेताजी सुभाष स्टेडियम पलवल, महिला वॉलीबाल ओपन खेल प्रतियोगिता के लिए आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल सहापुरा फरीदाबाद, अंडर-14 एंड ओपन एथलेटिक्स तथा नेशनल स्टाईल कब्बडी अंडर-14 एंड ओपन सर्कल कबड्डी और नेशनल स्टाईल कबड्डी, रस्साकसी, हॉकी व टेबल टेनिस, तीरंदाजी ओपन तथा बॉक्सिंग अंडर-14 एंड ओपन प्रतियोगिताएं खेल परिसर सेक्टर-12 फरीदाबाद में होगी। फुटबाल ओपन प्रतियोगिता नाहर सिंह स्टेडियम फरीदाबाद व मॉर्डन स्कूल सैक्टर-17 फरीदाबाद में, बैडमिन्टन इंडोर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स सैक्टर-31 फरीदाबाद तथा मानव रचना स्कूल सैक्टर-14 फरीदाबाद में होगी। पैरा बैडमिंटन ओपन खेल प्रतियोगिता के.एल.मेहता दयानंद स्कूल सेक्टर-7 फरीदाबाद, खो-खो ओपन कैटेगरी ग्रीन फील्ड स्कूल सुनपेड में होगी। इसी प्रकार बास्केटबाल ओपन कैटेगरी प्रतियोगिता इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर-31 फरीदाबाद व खेल परिसर सेक्टर-12 फरीदाबाद में होगी तथा महिलाओं की कुश्ती अंडर 14 एंड ओपन इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर-31 फरीदाबाद में तथा पुरुषों की खेल परिसर सेक्टर-12 फरीदाबाद में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।