नूंह प्रशासन ने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर की बैठक

0
  • दोनों समुदाय की अमन कमेटी की बैठक ने प्रशासन को दिया आश्वासन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम।
  • किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार।

city24news@अनिल मोहनिया
नूंह | अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को है जिसको लेकर नूंह जिला में किसी प्रकार का कोई माहौल खराब ना हो इसको लेकर जिले के डीसी एसपी ने जिले की अमन कमेटी की बैठक ली। अमन कमेटी की बैठक में दोनों समुदाय के लोगों को बुलाया गया जिसके बाद जिले के अधिकारियों ने कमेटी के लोगों से बातचीत की और 31 जुलाई जैसी घटना दोबारा ना हो इसको लेकर भी कमेटी के लोगों से बातचीत कि गई। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है जिसको लेकर जिले के तावडू में शोभायात्रा निकाली जाएगी इसके अलावा जिले में अन्य जगह सिर्फ मंदिरों में ही कार्यक्रम किए जाएंगे। अधिकारियों के द्वारा बुलाई गई अमन कमेटी में आए लोगों ने भी जिला प्रशासन को विश्वास दिलाया कि जिले के हर मंदिर मस्जिद के पूरे सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे किसी भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएंगी। मुस्लिम धर्म गुरु जाहिद हुसैन जिला प्रशासन को आश्वासन दिया है कि कल शुक्रवार यानी जुम्मा है जुम्मा के दिन लोगों से अपील की जाएगी की 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सहयोग करें वह सभी एक साथ हर्षोल्लाह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। वहीं जिले के डीसी में भी कहा कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर राम प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आज अमन कमेटी की बैठक बुलाई है जिसमें कमेटी के लोगों ने प्रशासन को विश्वास दिलाया है कि वह इस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे। जिले के अधिकारियों ने कहा कि 22 जनवरी को लेकर पूरे जिला पर नजर रहेगी। किसी भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *