अभिनेता शर्मन जोशी होंगे एसपीएस के ओपन टैलेंट शो के मुख्य अतिथि
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रसिद्ध पलवल के हुडा सेक्टर 2 स्थित एसपीएस इंटरनेशनल में एक बार फिर आगामी 20 जनवरी को एक “ओपन टैलेंट शो” का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तीन से आठ वर्ष तक की आयु के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस ओपन टैलेंट शो में पलवल एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी विद्यालयों के तीन से आठ वर्ष तक की आयु के छात्र भाग ले सकते हैं। ज्ञात रहे कि एसपीएस इंटरनेशनल समय-समय पर विद्यार्थियों के समूचे विकास के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। हाल ही में विद्यालय ने समाज कल्याण में अपना अहम योगदान देते हुए नशा मुक्त भारत एवं अखंड भारत के बैनर तले मैराथन का आयोजन किया था। जिसमें 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का भी आयोजन किया था। जिसमें न केवल पलवल बल्कि आसपास के जिलों से भी करीब 58 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लेकर अपनी खेलों की कला का प्रदर्शन किया था। विद्यालय प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उसी कड़ी में इस ओपन टैलेंट शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसका एकमात्र उद्देश्य विद्यालय की सबसे छोटी पौध कहे जाने वाले तीन से आठ वर्ष तक के छात्रों की छुपी हुई कला का मंच के माध्यम से अनावरण करना है। विद्यालय के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि इस वर्ष के ओपन टैलेंट शो में ‘थ्री ईडियट्स’, ‘ढोल’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘गोलमाल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शर्मन जोशी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय की प्राथमिकता प्रत्येक विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करना है। जिसके लिए वह प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। विद्यालय के अकादमिक डायरेक्टर डॉ. संतुष्टि थापर ने बताया कि ओपन ओपन टैलेंट शो में तीन से आठ वर्ष तक के छात्र विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। जिसमें नाटक, बेबी शो, फैशन शो, रोल प्ले, मिमिक्री, क्ले मॉडलिंग, गायन, नृत्य, मैजिक शो, कविता वाचन और खेलकूद जैसी कई प्रतियोगिताएं शामिल हैं। विद्यार्थी अपनी किसी भी कला का खुले रूप से प्रदर्शन करने के लिए स्वतंत्र रूप से आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रतिभागी को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट तथा विजेता विद्यार्थियों को आकर्षित पुरस्कारों से पुरस्कृत भी किया जाएगा।