प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रत्येक योजना का लक्ष्य : सतीश खोला

0

city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। हरियाणा परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए मोदी की ‘गारंटी’ वैन ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के रूप में सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के गरीबों का कल्याण हो रहा है। भारत का सांस्कृतिक तथा वैज्ञानिक गौरव भी निरंतर बढ़ रहा है। आजादी के अमृत काल में देश के हर नागरिक तक सभी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने और सभी पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देशभर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से प्रेरित इस संकल्प यात्रा के दौरान शहरी क्षेत्रों और ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को सरकार की ‘अंत्योदय’ व ‘गरीब’ कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं से हितग्राहियों के जीवन में आए सकारात्मक बदलावों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रत्येक योजना का लक्ष्य ‘अंत्योदय’ व ‘गरीब’ कल्याण होता है। इस अवसर पर 2220 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि डिस्बर्स की गई, साथ ही 6 बीपीएल कार्ड, 25 आयुष्मान भारत कार्ड, 10 आपकी बेटी हमारी बेटी प्रमाण पत्र, 5 लाभार्थियों को पेंशन लाभ, 2 गोद भराई व 75 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *