लोगों की उम्मीदें पूरी कर रही मोदी की‘गारंटी’ वाली गाड़ी : सुनील यादव
city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ लोगों की उम्मीदें पूरी करते हुए उन्हें लाभांवित कर रही है। उन्होंने कहा कि आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ नगर परिषद में पहुंची है जो शहरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का लक्ष्य हर उस व्यक्ति तक पहुंचना है जो किसी कारणवश भारत सरकार की योजनाओं से वंचित रह गया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ वाली वाली गाड़ी जहां भी जा रही है लोगों की उम्मीदें पूरी कर रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री ‘उज्ज्वला’ गैस कनेक्शन व आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पहली बार इसके जरिए देशव्यापी स्वास्थ्य जांच की जा रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई हुई स्टॉल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने उपस्थित नागरिकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई और पात्र लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया। ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के पात्र लाभार्थियों ने अनुभव सांझा किए। इस दौरान आमजन को सरकार की अंत्योदय व जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री सहित कैलेंडर व ब्रॉशर का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर डीएमसी उदय सिंह, नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव, भाजपा उप जिलाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, अजय कांटीवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित रहे।