एनएसएस कैंप के समापन समारोह का हुआ आयोजन
नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्राओं ने समाज की कुरीतियों को किया उजागर
city24news@संजय राघव
सोहना | राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) इकाई की ओर से चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। अध्यापक किरशन पाल ने आयोजित कार्यक्रम में सप्ताह भर चले कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पत्रकारों ने अपने अनुभव छात्रों के साथ शेयर किया छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए समाज में नशे की जैसी कुरीतियों को उजागर किया पर्यावरण को लेकर भी उन्होंने लोगों को अपना संदेश दिया
इस दौरान स्वयंसेवक छात्रओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एनएसएस अधिकारी विजय लक्ष्मी ने सप्ताह भर चले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दीबतौर मुख्य अतिथि प्रिंसीपल जयबीर सिंह ने स्वयंसेवक छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति की अपनी भूमिका होती है। छात्र जीवन वह भी एनएसएस से जुड़े विद्यार्थियों की समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही ज्यादा रहती है इसलिए इस प्रकार के शिविर अनुशासन में जीना और अपने कर्तव्यों का बोध कराते हैं। उन्होंने सभी से प्रकृति के साथ जुड़े रहने की आवश्यकता पर बल दिया।