धुंध और कोहरे के बीच 311वें दिन जारी रहा ग्रामीणों का धरना
प्रदेश के डिप्टी सीएम मिले केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री से
city24news@ सुनील दीक्षित
कनीना | राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग-बाघोत के बीच कट के लिए ग्रामीणों को धरना 311वें दिन भी जारी रहा। धरने कि अध्यक्षता पूर्व सरपंच बेड़ा सिंह बाघोत ने की और उन्होंने बताया कि हमें दुख है कि धरना स्थल से एक सक्रिय साथी हार्ट अटैक के चलते अकाल विदा हो गया। उन्होंने कहा कि ठंड जोरों पर है, धुंध और कोहरा फैला हुआ है। सर्दी के कारण धरना स्थल पर बैठे किसान बीमार हो रहे हैं लेकिन कट के प्रति लोगों का हौंसला बरकरार है। ईधर इस कट बनाने की मांग को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यतंत चौटाला केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले। जिन्होंने शीघ्र ही कट का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। इस मौके पर विजय पाल, डॉ. लक्ष्मण सिंह,पहलवान रणधीर सिंह,पहलवान धर्मपाल, रामकिशन, चेयरमैन सतपाल, सूबेदार हेमराज अत्री,पंडित मनीराम, दाताराम, बाबूलाल, सीताराम, प्यारेलाल, मास्टर विजय सिंह, पंडित संजय कुमार,रामकुमार, प्रधान कृष्ण कुमार, पूर्व सरपंच हंस कुमार, रामकिशन, सुरेंद्र सिंह, सतनारायण,वेद प्रकाश,ओमप्रकाश, रामभज, रोशन लाल आर्य, राहुल, मनफूल, सीताराम करतार हाजिर थे।