करोडों रूपये की लागत से बनाई जा रही दीवार
- कनीना-बागोत मार्ग पर बसई डिस्ट्रीब्यूटरी पर सडक़ के दोनों और बनाई जा रही सुरक्षा दीवार में बरती जा रही अनियमितता
- ठेकेदार ने आनन-फानन में 50 फीसदी कार्य पूरा किया
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना–बागोत–दादरी मार्ग पर गांव सिहोर के समीप से गुजर रही बसई रजबाहे के दोनों ओर सडक़ मार्ग के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग की ओर से करीब एक करोड़ रूपये की लागत से सेफ्टिवॉल बनाई जा रही है जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया व निम्र स्तर की निर्माण सामग्री इस्तेमाल की जा रही है जिसे लेकर ग्रामीणों तथा किसानों ने आक्रोस जताया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य का ठेका जयभगवान कॉंट्रेक्टर के नाम से छोड़ा गया है। जिनकी ओर से सडक़ के साथ-साथ चारों साइड 200-200 मीटर की सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है। ग्रामीण महिला स्नेहलता, ग्रामीण जगराम, पवन कुमार ने बताया कि दीवार के निर्माण में 3 नम्बर की ईटें,सूखा क्रेशर, नाममात्र सीमेंट की बुनियाद भरी जा रही है जो वर्क आर्डर के अनुरूप नहीं है। सरकारी बजट पर पानी फेरने की कौशिश की जा रही है। ठेकेदार लोक निर्माण विभाग के अधिकरियों से मिलीभगत कर कार्य को अंजाम दे रहा है,आनन-फानन में करीब 50 फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है। इस्तेमाल की जा रही ईंटे चिडिया के भ_े के लाई जा रही है। प्रश्र उठता है कि किए जा रहे कार्य का निरीक्षण विभाग के किसी टेक्रिकल व्यक्ति जेई-एसडीओ की ओर से किया गया? यदि इसका निरीक्षण किया गया है तो इसमें मिलीभगत की बू झलकती है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि वे चंडीगढ गए हुए हैं। मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में मामला आ गया है। इसकी जांच के लिए विभाग के एसडीओ अलौक कुमार की जिम्मेवारी लगाई है। इसकी गहनता से जांच की जायेगी ओर गलत पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।