बाजरा बेचे जाने के 5 माह बाद भी किसानों को नहीं मिली भावातंर भरपाई
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | सरकार की ओर से शुरू की गई भावांतर भरपाई योजना का लाभ जिले के किसानों को नहीं मिलने पर परेशान है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से करीब 5 माह पूर्व 2250-2300 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा बेचा गया था, उस दौरान खरीद एजेंसी की ओर से 250-300 रूपये भावांतर भरपाई का उनके खाते में डाले जाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब तक उनके खाते में भावांतर भरपाई का पैसा नहीं आ सका है। गुढा के किसान नरेश कुमार, धर्मपाल सिंह, बिजेंद्र यादव, राजेश,रामबास के सतबीर सिंह,सुरेश कुमार ने बताया कि इस बारे में कई बार एडीओ से संपर्क साधा गया लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। किसानों से प्रदेश सरकार से भावातंर भरपाई की राशि तत्काल उनके बैंक खातों में डाले जाने की मांग की है।