बाबा लालगिरी की स्मृति में 23 को होगा धार्मिक मेले का आयोजन

city24news@सुनील दीक्षित
कनीना में आगामी 23 जनवरी को बाबा लालगिरी की 48वीं स्मृति में धार्मिक मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मनोज यादव ने दी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान हरियाणा स्टाईल कबड्डी, रस्साकसी व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी रात्री के समय जागरण होगा जिसमें गायक कलाकारों की ओर से भजन-सत्संग किया जाएगा। मेले के मुख्यातिथि ठाकुर अतर लाल होगें जबकि अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में एडवोकेट विनय यादव तथा विशिष्ठ अतिथि मनोज शर्मा बावल होगें। मेले में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।