नूंह के बड़वा गांव से घर घर कांग्रेस अभियान शुरू
आफताब की अगुवाई में दर्जनों बीजेपी छोड कॉंग्रेस में शामिल।
city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | हरियाणा कॉंग्रेस का अभियान घर घर कांग्रेस, हर घर कॉंग्रेस” अभियान सोमवार से प्रदेश भर में शुरू हो गया। दक्षिण हरियाणा के नूंह जिले की नूंह विधानसभा के गांव बड़वा में कॉंग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई में अभियान शुरू हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने अभियान को जोरदार समर्थन देते हुए विधायक आफताब अहमद का जोरदार समर्थन व स्वागत किया।
इस दौरान इन लोगों ने बीजेपी सहित अन्य दलों को छोडकर कॉंग्रेस में आस्था जताई:
सुलेमान, इस्लाम, रफीक, हासम, साहबद्दीन, नसीब, हारून, आबिद, फ़ारुख, सुफ़यान, शरीफ, आमीन, असरु, यामीन, ईसब, अरशद ने परिवार सहित बीजेपी जजपा छोड कॉंग्रेस में आस्था व्यक्त की।
नूंह विधायक आफताब अहमद ने लोगों के घर घर जाकर कॉंग्रेस की नीतियों के बारे में अवगत कराया और बीजेपी जजपा सरकार की विफलताओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस की भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में दस साल पूरे प्रदेश का विकास हुआ था, कॉंग्रेस ने ही हरियाणा को विकास में नंबर एक बनाया था,किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी आदि वर्ग के उत्थान कार्य किये। प्रदेश में कहीं मेडिकल कॉलेज, कहीं बिजली कारखाने, शिक्षा क्षेत्र में नए कॉलेज व विश्वविद्यालय, सड़कें बनाने, कर्जा माफी आदि के काम हुए थे। नूंह मेवात में भी विकास का पहिया घूमा था।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस के नौ सालों में नूंह में विकास हुआ था, जिला बनाने से लेकर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कई महिला कॉलेज, कई बहुतकनीकी संस्थान, कई आईटीआई, मानू संस्थान, कस्तूरबा गांधी विधालय, कई आरोही माडल स्कूल, कोटला झील, राजीव गांधी रैनीवैल योजना, बादली परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए, लघु सचिवालय नूंह, मेवात कैनाल, रोजगार के साधन, किसानों की कर्ज माफी, बीपीएल प्लाट, कई बस अड्डे, कई बिजली घर आदि बनाए गए थे।
काफ़ी काम जैसे केंद्रीय विद्यालय सालाहेडी, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल छपेडा, नगीना में एमडीयू रीजनल सेंटर, कोटला झील का विस्तारीकरण, रेल का कार्य, सेक्टर बनने आदि के कार्य बीजेपी जजपा सरकार ने रोक दिए।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि
भाजपा विकास की नहीं बल्कि समाज को बांटने की सोचती है। नौ साल में मेवात को विकास कार्य नहीं बल्कि दंगो की आग में झोंका गया है, आपसी भाईचारे को तोड़ने की कोशिश हुई। दोबारा काँग्रेस सरकार बनने पर मेवात का विकास का पहिया तेज गति से घूमेगा। मेवात के भाईचारे को बचाने व विकास को शुरु कराने के लिए भाजपा का सफाया जरुरी है। आज प्रदेश बीजेपी जजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। भाजपा के नौ साल के शासनकाल में प्रदेश हित में कोई सौगात नहीं मिली। युवा वर्ग नौकरियां न मिलने के कारण परेशान हैं, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चर्म पर है। प्रत्येक वर्ग अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि घर घर कॉंग्रेस अभियान हर शहर, गांव के हर घर तक पहुँचेगा। कॉंग्रेस कार्यकर्ता जन हितैषी नीतियों का और बीजेपी जजपा सरकार की गलत नीतियों व नियत का प्रचार-प्रसार जरूर करें।
पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि बड़वा गांव में कांग्रेस परिवार में शामिल हुए लोगों के मान सम्मान का भरपूर ख्याल रखा जाएगा। जो लोग सहयोग व समर्थन कर रहे हैं उनके लिए वो हर वक़्त सहयोग के लिए तैयार रहेंगे।
इस दौरान आसपास के जिम्मेदार लोग हाजी समसू ठेकेदार रेहना, साबिर सरपंच मालब, इरसाद सरपंच बड़का, हाजी शौकत सरपंच कौराली, अकबर सरपंच बसई, आसू पार्षद रेवासन, शरीफ पीसीसी मेंबर अड़बर, हाजी अब्बास जयसिंहपुर, हाजी हसन सत्पुतियाका, नईम फिरोजपुर नमक, नजाकत सरपंच रेहना, सईद एडवोकेट आकेड़ा, उस्मान सरपंच खानपुर, जमील बड़ेलाकी, जुबैर घासेड़ा, मुस्ताक घासेड़ा, आमिल जुम्मा चैयरमैन ब्लॉक समिति नूह,
साजिद सरपंच रेवासन, शहजाद रेवासन,अंजुम पार्षद, जमील रेवासन, लक्ष्मण उदाका, होंसखा उदाका, आलम सेक्रेटरी, इमरत डिपो होल्डर, रहमान कौराली, आबिद नंबरदार कौराली आदि मौजूद रहे।