बुजुर्गों को सहायक उपकरण देने के लिए पंजीकरण एवं मापतोल शिविर आयोजित
आगामी 01 फरवरी 2024 तक जिला में रहेंगे क्रियान्वित, जल्द उठाएं लाभ
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार (एलिम्को) की ओर से जिला प्रशासन, पंचायत विभाग, समाज कल्याण व जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल के संयुक्त प्रयास एवं एलिम्को अधिकृत सेल्स एवं मरम्मत एजेंसी (आसरा) एवं मान्या हैल्थ सेंटर के सहयोग से पंजीकृत एवं मापतोल शिविर आरवीवाई योजना के अंर्तगत बुर्जुगों के सरल जीवन यापन करने हेतु तथा चलने-फिरने, सुनने में सहयोग करने वाले सहायक उपकरण देने के लिए पंजीकरण एवं मापतोल शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में सभी बुजुर्ग अपने नजदीकी विभिन्न स्थानों पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों का आयोजन सोमवार 15 जनवरी से आगामी 01 फरवरी 2024 तक जिला के भिन्न स्थानों पर सुबह 9.30 बजे से सायं 4.00 बजे तक होगा। सोमवार को इस कैंप का आयोजन हथीन के बीडीपीओ कार्यालय में किया गया, जहां पर बुजुर्गों ने आकर इसका भरपूर लाभ उठाया। इसी प्रकार मंगलवार 16 जनवरी को राजकीय बाल विद्यालय मालूका, 17 जनवरी 2024 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहीन, 18 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांदकौल, 19 जनवरी को होडल के बी.डी.पी.ओ. कार्यालय, 23 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बामनीखेड़ा, 24 जनवरी को ग्राम सचिवालय खाम्बी, 25 जनवरी को बी.डी.पी.ओ. कार्यालय हसनपुर, 27 जनवरी को ग्राम सचिवालय भिडूकी, 29 जनवरी को बी.डी.पी.ओ. कार्यालय बड़ौली, 30 जनवरी को बी.डी.पी.ओ. कार्यालय पृथला, 31 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल तथा 01 फरवरी 2024 को राष्टï्रीय राजमार्ग-19 पर धर्मा ढाबा के नजदीक स्थित आसरा केंद्र (मान्या हेल्थ सेंटर) के कार्यालय पर इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त नेहा सिंह ने जिला के बुजुर्गों से इन कैंपों में जाकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में विभिन्न सहायक उपकरणों हेतु पंजीकरण किया जाएगा, जिसमें चलने हेतु हाथ की छड़ी, कोहनी वाली बैशाखी, वाकर या वैशाखी, कमर या घोटू बैल्ट, कान की सुनने की मशीन, व्हील चेयर, चेयर या स्टूल कमोड सहित शामिल हैं। डीसी ने जिला के स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठन, ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम सचिव, पार्षद एवं आम नागरिक से अपील की है कि वे प्रत्येक बुजुर्ग को इन शिविरों में ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने हेतु शिविर स्थल तक लेकर आएं, ताकि कोई भी बुजुर्ग इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने प्रत्येक बुजुर्ग से अपील करते हुए कहा कि वे अपने साथ आवश्यक दस्तावेज नामत: परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड की प्रति, दो फोटोग्राफ ओरिजलन तथा फोटोकॉपी के रूप में अवश्य लेकर आएं, ताकि किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिला का कोई भी बुजुर्ग लगाए जा रहे इनमें से किसी भी शिविर में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं तथा जो भी छूट जाए वे 1 फरवरी 2024 को धर्मा ढाबा के नजदीक स्थित एलिम्को अधिकृत सेल्स एवं मरम्मत एजेंसी (आसरा) के कार्यालय पर पहुंचकर पंजीकरण करवा सकते हैं।