जिला में कृषि विभाग ने प्रारंभ किया नैनो यूरिया का स्पै्र

0
  • कृषक को ड्रोन की सुविधा का लाभ लेने के लिए विभागीय पोर्टल पर करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
  • विभाग के पोर्टल पर नैनो यूरिया के रजिस्ट्रेशन से पहले मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण जरूरी

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों की आय को दो गुना करने के चरण में नैनो यूरिया का अनुदान पर स्पै्र कराया जा रहा है, जिसके अंर्तगत जिला पलवल में 15 जनवरी 2024 को गांव रूंधी में ड्रोन द्वारा नैनो यूरीया का स्पै्र का कार्य प्रारंभ किया गया है। किसानों को इस सुविधा के लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के उपरांत नैनो यूरिया का विभागीय पोर्टल agriharyana.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा। ।कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला के लगभग 200 किसानों द्वारा 1500 एकड़ के लिए अपना पंजीकरण करवाया गया था। इन पंजीकृत किसानों को नैनो यूरिया का स्पै्र कराने के लिए मात्र 100 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से हिस्सा विभाग में जमा कराना है। शेष खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। गांव रूंधी के किसान जितेंद्र पुत्र स्व. बृजमोहन व हेमलता धर्मपत्नी जितेंद्र के द्वारा अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर करवाने के उपरांत नैनो यूरिया का पंजीकरण कराया गया था, जिनके खेतों में हरियाणा सरकार के सहयोग से कृषि एंव किसान कल्याण विभाग पलवल के ड्रोन द्वारा स्पै्र किया जा रहा है।

कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने का आग्रह करते हुए कहा कि सभी किसान सरकार की कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण अवश्य कराएं, क्योंकि इस पंजीकरण के आधार पर ही सरकार को विभिन्न योजना बनाने तथा किसानों को लाभ देने से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है। जिला पलवल के किसानों द्वारा मात्र 93 हजार एकड़ जमीन का ही रबी 2023-24 के लिए पंजीकरण कराया गया है। जोकि जिला की कुल कृषि योग्य भूमि का मात्र 30 प्रतिशत ही है। यदि किसान अपनी फसल का पंजीकरण नहीं कराएंगे तो उन्हे फसल उत्पाद की बिक्री के साथ-साथ कृषि विभाग की लाभकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *