वालीबॉल के लडक़े खिलाडिय़ों की आवासीय खेल अकादमी के लिए होगा ट्रायल

0

खिलाड़ी अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ 18 जनवरी को पहुंचे नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि खेल विभाग द्वारा जिला पलवल में वालीबॉल खेल की आवासीय खेल अकादमी अलॉट की हुई है, जिसमें खिलाडिय़ों की संख्या कम होने के कारण विभागीय निर्देशानुसार वालीबॉल खिलाडिय़ों की अकादमी के लिए लडक़ों के चयन करने हेतु पुन: ट्रायल लिए जाने है, जिसमें 6 खिलाडिय़ों का चयन मुख्य सूची में तथा 5 खिलाडिय़ों का चयन करके प्रतिक्षा सूची में रखे जाने है। उन्होंने बताया कि वालीबॉल की आवासीय खेल अकादमी में 14 से 23 वर्ष तक के खिलाडिय़ों का ही चयन किया जाएगा। खिलाडिय़ों की यह चयन प्रक्रिया स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में आगामी 18 जनवरी 2024 को प्रात: 9 बजे शुरू की जाएगी।

जिला खेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए खिलाड़ी अपने आवश्यक दस्तावेज, जिसमें आधार कार्ड की मूल प्रति व फोटो प्रति, जन्म प्रमाण-पत्र या दसवीं कक्षा के प्रमाण पत्र की मूल प्रति व फोटो प्रति, हरियाणा रेजिडैन्स की मूल प्रति व फोटो प्रति, रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, अपने-अपने शिक्षण संस्थान से बोनाफाइड प्रमाण-पत्र की प्रति शामिल हैं, को साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों का चयन अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक व प्रतिभागिता तथा राज्य अथवा जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त खिलाडिय़ों का आवासीय अकादमी में चयन किया जाएगा। चयन या ट्रायल प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी अनिवार्य रूप से खेल किट में पहुंचे। चयनित खिलाडिय़ों को अनिवार्य रूप से आवासीय छात्रावास में रहना होगा, जिसमें रहने व खाने की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। अकादमी से स्कूल आने व जाने की व्यवस्था का खर्च खिलाड़ी द्वारा स्वयं वहन करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी पलवल कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर अथवा वालीबॉल प्रशिक्षक भूषण के मोबाइल नंबर-9416736230 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *