राष्ट्रीय राजमार्ग पर कट छोडने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 309वें दिन भी जारी

0

city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग-बाघोत के बीच वाहनों के प्रवेश मार्ग बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को 309वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता हेमराज अत्री बागोत ने की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 माह से अधिक समय से जारी धरने को लेकर सरकार की ओर से कट बनाने का आश्वासन मिला लेकिन कार्य शुरू नहीं किया गया। धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि कडाके की ठंड एवं धुंध-कोहरे के बीच ग्रामीण धरना देने पर मजबूर हैं। सरकार धरना स्थल पर बैठे ग्रामीणों की मांग को अनदेखा कर रही है। जबकि केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से पचगांव में मंच के माध्यम से यहां पर कट देने की घोषणा की गई थी। लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि जब तक कट का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। सूबेदार सुखबीर सिंह ने कहा कि ठंड के सितम के सामने ग्रामीण भले ही बिमार हो रहे हैं लेकिन उनके धरने का जोश कम नहीं हो रहा है। इस मौके पर रणधीर सिंह, नरेंद्र शास्त्री छितरोली, लक्ष्मण सिंह, हरिओम पोता, बेड़ा सिंह,धर्मपाल सिंह, विजयपाल, मुंशी राम, सूबे सिंह,बाबूलाल, रघुवीर, सीताराम, रमेश कुमार, मांगेराम, हेमराज,वीरेंद्र सिंह, सुबेसिंह, रामकुमार,दाताराम, रामभगत, प्यारेलाल, वेदप्रकाश, शेर सिंह हाजिर थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *