सर्दी के मौसम में जरुरतमंदों को कंबल वितरित करना पुण्य का कार्य : ललित नागर
पूर्व विधायक ने मकर संक्रांति पर बाबा मोहन राम मंदिर में गरीबों को किए कंबल वितरित
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। मकर संक्रांति के अवसर पर भूपानी गांव के बाबा मोहन राम मंदिर में विशाल कंबल व रजाई वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सैकड़ों गरीब व जरुरतमंदों लोगों को कंबल वितरित किए गए। समारोह में मुख्यातिथि के रुप में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने उपस्थित होकर लगभग 1100 कंबल तथा 200 रजाईयां लोगों को वितरित किए। इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि कडकड़़ाती सर्दी के मौसम में गरीबों को कंबल वितरण करना एक पुण्य का कार्य है और इस प्रकार के कार्य करने से समाज में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। श्री नागर ने कहा कि हिन्दु धर्म में मकर संक्रांति के त्यौहार का विशेष महत्व होता है, इस दिन दीन-दुखियों को दान देने से पुण्य की प्राप्ति होती है। ललित नागर ने कहा कि मंदिर में पिछले दस वर्षाे से मकर संक्रांति पर कंबल व रजाईयां गरीबों को वितरित किए जाते है और इस नेक कार्य में अनेकों समाजसेवी लोग अपनी भागेदारी निभाते है। उन्होंने शहर की अन्य संस्थाओं से भी ऐसे नेक कार्य करने के लिए आगे आना का आह्वान किया। कंबल व रजाई वितरिण कार्यक्रम के उपरांत विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संत फक्कड़ बाबा संस्थान भूपानी से रमेश सिंह (बाबा फक्कड़), विनोद मिश्रा, ब्रज गोपाल, गुप्ता, अरुण गुप्ता, जवाहर मंगला पुन्हाना वाले, हरिकृष्ण बिधूडी, बलराज चंदेला, राजेश भाटिया, इंद्र भगत सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।