ज्यादा धुंध होने के कारण हुआ हादसा 

0
  • गांव गढ़ी में पानी की पाइप लाइन को ठीक करने के लिए खोदे गए गड्डे में पिता पुत्र बाइक समेत गिरे और पुत्र गंभीर  घायल पिता को भी आई चोटें 
  • ज्यादा धुंध होने के कारण हुआ हादसा जन स्वास्थ्य  विभाग ने गड्डा खोदकर छोडा
  • बेटा अपने पिता को सुबह बाइक पर बैठाकर ड्यूटी के लिए छोडने जा रहा था

city24news@ऋषि भारद्वाज
होड़ल के गांव गढ़ी में जन स्वास्थ्य विभाग की बडी लावपरवाही के कारण पिता – पुत्र गंभीर रूप  से घायल हो गए। पानी की पाइप लाइन लीकेज को ठीक करने के लिए खोदे गए गड्डे में पिता – पुत्र बाइक समेत गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह धुंध ज्यादा होने के कारण गड्डा दिखाई नहीं दिया और गड्डे में जा गिरे। आनन फानन में घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

बताया गया कि गांव गढ़ी में  वार्ड नंबर सात में पीने के पानी की पाइप लाइन लीकेज हो गई थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जन स्वास्थ्य विभाग को दी तो विभाग ने उसे ठीक करने के लिए अपने कर्मचारी भेज दिए और  लीकेज को ठीक करने के लिए विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर गड्डा खोद दिया। विभाग के कर्मचारियों ने लीकेज को तो ठीक कर दिया। लेकिन गड्डे को मिट्टी से नहीं भरा गया। शनिवार सुबह धुंध जयादा पडने लगी तो कुछ भी देखना बडा मुश्किल हो गया। गांव निवासी उधम अपने पिता परसुराम को ड्यूटी छोड़ने के लिए जा रहा था। तो रास्ते में वह गड्डा दिखाई नहीं दिया और दोनों पिता पुत्र बाइक समेत गड्डे में गिर गए। गड्डे में गिर जाने के कारण दोनों गंभीर रूप  से घायल हो गए। आप पास के लोगों को जब पिता पुत्र की गड्डे में गिरने की सूचना मिली तो लोग मौके पर पहुंचे और दोनो को गड्डे से बाहर निकाल कर  घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया। 

क्या कहती हैं नगर परिषद की वाइस चेयरमैन

जब इस बारे में नगर परिषद की वाइस चेयरमैन मनीषा से बात की तो उन्होंने बताया की उनके गढ़ी गांव में जगह जगह से पानी की पाइप लाइन लीकेज हैं और उन्होंने इन लिकेजों को ठीक करने के किए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की तो उन्होंने अपने कर्मचारी इन लिकेजों को ठीक करने के लिए भेज दिए लेकिन को कर्मचारी लिकेजों को ठीक करने के लिए आते हैं वह शराब पीकर आते हैं और कहने के अनुसार काम नही करते हैं। उन्होंने लीकेज तो ठीक कर दी लेकिन उन्होंने गड्डों को नही भरा जिस वजह से जायदा धुंध होने की वजह से गांव के पिता पुत्र को यह गड्ढा दिखाई नहीं दिया और दोनो बाइक सहित गड्डे में गिर गांव जिस वजह से उनको गंभीर चोटें आई हैं। वाइस चेयरमैन मनीषा ने कहा की इस बारे में उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी है।

क्या कहते हैं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 

वही पब्लिक हेल्थ के एससी कृष्ण दहिया ने बताया कि मामले में जांच करवाई जाएगी और जल्द ही उक्त गड्डे को भरवाया जाएगा। जिस कर्मचारीयों ने इस तरह की लापरवाही की है। उसके खिलाफ जांच करवाके कार्रवाई  जाएगी और कार्यवाही की जाएगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *