समाजसेवियों को हॉनररी पीएचडी अवार्ड से किया सम्मानित
एसएसए यूनिर्वसिटी व काऊसिंल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन ने शिक्षाविदें, समाजसेवियों को हॉनररी पीएचडी अवार्ड से किया सम्मानित
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद । एसएसए यूनिवर्सिटी पोर्टलैंड यूएसए ने भारत में चौथी बार काऊसिंल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन (कोबसे) के साथ मिलकर हॉनररी पीएचडी अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन हार्डवेयर-बाटा रोड़ स्थित एक निजी होटल के सभागार में किया गया। काऊसिंल आफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डा. तरुण अरोड़ा एडवोकेट व सचिव डा.राजेश मदान एडवोकेट द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।
इस अवसर पर एसएसए यूनिर्वसिटी ने अजय पाल सिंह, कमल गेरा, ललित शर्मा, दीप माला भारद्वाज, संतोष पुनहानी, शोभा चौधरी को हॉनररी पीएचडी देकर डाक्टर की उपाधि से नवाजा।
यह अवार्ड प्रो. डा. एम.पी. सिंह, डा. नरेश चौहान, डा.पं. पंकज निर्मल, एडवोकेट डा. हरीश चीतल ने दिया।
इसके अतिरिक्त भारत के कई भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों, समाजसेवी, अधिवक्ताओं, शिक्षाविदें को भी एसएसए यूनिर्वसिटी के द्वारा डाक्टर की उपाधि से नवाजा गया।
इस मौके पर आयोजक एवं कोबसे के चेयरमैन डा. तरूण अरोड़ा एडवोकेट, डा. राजेश मदान ने कहा कि एसएसए व कोबसे राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर समाज हित में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करता है। जल्द से अगला कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर नव्या इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांधा। कार्यक्रम के अंत में पंजाबी क्लब द्वारा लोहड़ी पर्व भी धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर डा. मनसा पासवान, डा. लक्ष्मण दास अरोड़ा, समाजसेविका दीपांशी अरोड़ा, नीतू कपूर, मैडम नाज खान मैकअप आर्टिस्ट, रवि कुमार, आकाश कश्यप, स. मोन्टू सिंह, राजू कुमार, यामिनी, शशि कपूर, रामवीर भड़ाना, डा. मानव शर्मा, बबली भाटी, अजय भाटी, कर्मजीत शर्मा, प्रवेश मलिक, राकेश खटाना, राजेश कुमार सहित अन्य मौजिज लोग उपस्थित रहे।