नवनिर्मित सडक़ तथा स्वच्छता रैंकिंग का एडीसी ने लिया जायजा
पुस्तकालय,सिटी थाना तथा स्टेडियम भवन के लिए किया साईट का अवलोकन
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना में स्वच्छता रैंकिंग को लेकर शनिवार को एडीसी वैशाली सिंह ने दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों एवं एसडीएम सुरेंद्र सिंह, नपा सचिव समयपाल सिंह को साफ-सफाई सम्ंबधी दिशा-निर्देश दिए ओर आमजन को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कहा। कनीना में बनाए गए सडक़ मार्गों में इस्तेमाल किए गए मैटीरियल की गुणवत्ता भी परखी। उल्लेखनीय है कि कनीना में करोडों रूपये की लागत से कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैमोरियल क्लब में बनने वाले पुस्तकालय भवन तथा टॉयलेट की जगह का भी निरीक्षण किया। उसके बाद खेल स्टेडियम तथा सिटी पुलिस थाना भवन के लिए जगह का मुआयना भी किया। माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2024 में कनीना के लिए अनेकों प्रोजेक्ट पर कार्य होगा जिससे उपमंडल को नया लुक मिलेगा। कनीना-अटेली रेलवे फाटक पर आरओबी का कार्य शुरू किया गया है जिसके तैयार होने के बाद नागरिकों को नई आनाज मंडी सहित आने-जाने वाले वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी। अटेली हलका विधायक सीताराम यादव के प्रयासों से कनीना में विभिन्न प्रकार के कार्य शुरू किए गए हैं।