मनोहर लाल ने लोगों से की अपील अवैध रूप से कटने वाली कॉलोनी में ना खरीदे जगह
सरकार ने ऐसी जगह की रजिस्ट्री कर रखी है बंद, शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई।
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | भूमाफियाओं द्वारा गदपुरी टोल प्लाजा के पास अवैध रूप से लगभग 130 एकड़ में की जा रही प्लाटिंग को लेकर 2022 में प्रशासन ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है लेकिन उसके बावजूद भी वहां पर अवैध रूप से लोगों को जमीन बेची जा रही है। गदपुरी में हो रही प्लाटिंग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है, सरकार ने अवैध प्लाटिंग और अवैध कॉलोनीयों पर होने वाली रजिस्ट्री पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है, उन्होंने लोगों से अपील की की जहां पर ऐसी प्लाटिंग है वहां पर वह जगह ना खरीदें अन्यथा नुकसान सबसे ज्यादा खरीददार का ही होता है। और उनको ऐसी जो भी शिकायत मिलती है उसका गंभीरता से संज्ञान लिया जाता है, और जैसा दोष होता है उसी हिसाब से सजा भी मिलती है।बहुत बड़ी मात्रा में जो सरकारी विभागों की जमीन थी उसको भी खाली कराया गया है। और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने फरीदाबाद के गदपुरी और यामाहा प्लांट को लेकर कहा कि अगर इसमें शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।