हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

0

धर्म पब्लिक स्कूल के यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले दो छात्रों को सम्मानित भी किया

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल के धर्म पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिरकत की इस अवसर पर उनके साथ पलवल विधायक दीपक मंगला होडल से विधायक जगदीश नायर और हथीन विधायक परवीन डागर मौजूद रहे वही कार्यक्रम में पहुंचने पर हरियाणा के राज्यपाल का स्कूल प्रबंधन ने शॉल पहन कर और स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया।दिखाई दे रहा यह नजारा पलवल के धर्म पब्लिक स्कूल का है जहां पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और पलवल जिले के तीनों विधायक और जिला उपयुक्त और एसपी पलवल विशेष रूप से मौजूद रही। वहीं राज्यपाल के सामने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। वही स्कूल के बच्चों ने मुख्य अतिथि का हिंदू रीति रिवाज से हरियाणा के राज्यपाल का टीका लगाकर स्वागत किया। स्कूल के डायरेक्टर पवन अग्रवाल ने राज्यपाल का स्कूल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। वही हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की शिक्षा नीति की जमकर सरहाना की और कहा कि हरियाणा में अब शिक्षा का स्तर काफी उच्च स्तर पर है बच्चे अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। वहीं उन्होंने बच्चों को शिक्षा और चरित्र के बारे में विशेष चर्चा भी की और कहा कि शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा विकल्प है।जो गरीबी दूर कर सकता है वहीं चरित्र भी जीवन का सबसे बड़ा रहना है। और हर व्यक्ति को अपने चरित्र को साफ रखना चाहिए वहीं उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले दो छात्रों को सम्मानित भी किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *