अनाज मंडी में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

0

 विधायक सीताराम यादव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दो महिलाओं को दिए मुफ्त गैस कनेक्शन

city24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | विकसित भारत संकल्प यात्रा बृहस्पतिवार को  कनीना अनाज मंडी में पहुंची। सरकार के विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर नागरिकों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सीताराम यादव मौजूद थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को झारखंड से किया था। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। शिविर में अधिकारियों ने प्रोपर्टी आईडी व परिवार पहचान पत्र में त्रुटि को दुरुस्त किया गया वहीं आधार कार्ड अपडेट, बुढ़ापा पेंशन, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन, आयुष विभाग ने योग व ओपीडी, स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ चेकअप किया गया | इस मौके पर मुख्य अतिथि ने रेखा, मीना व ममता को श्रेष्ठ माता के रूप में सम्मानित किया गया तथा छोटी बच्ची प्रीत का जन्मदिन मनाया गया। विधायक सीताराम यादव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत शोभा व प्रमिला को मुफ़्त गैस कनेक्शन दिए। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, अतरसिंह, मुन्नीलाल मंडल प्रभारी, सुरेश वशिष्ट, निगरानी कमेटी के सदस्य मनोज,ओमप्रकाश जिला प्रवक्ता, रोशनी मंडल सचिव, बाबूलाल मुंडिया खेड़ा, अनिल यादव उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, जिला सचिव नीलम, दीपक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी- कर्मचारी एवं नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *