भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएं नागरिक : जान मोहम्मद
- खंड नगीना के गांव गोहाना में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन ने ग्रामीणों को दिलाई विकसित भारत की शपथ
- गांवों में पहुंचने पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ जनसंवाद का किया जा रहा जोरदार स्वागत
city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही केंद्र और प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी नागरिक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी महती भूमिका निभाए। हमेशा भाईचारे को बरकरार रखे। छोटे-मोटे मतभेद भुलाकर समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने का संकल्प लें। जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद खंड नगीना के गांव गोहना में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थियों को गैस किट प्रदान की। जिले के विभिन्न गांव नामत: तावडू खंड कलवारी, पापढा, इंडरी के गांव रोजका मेव पुन्हाना हथगांव, नहेदा व पिनगवां खंड के गांव मोहलाका, व फिरोजपुर – झिरका भाकरोजी में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों के दौरान जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे ‘मोदी की गारंटी वैन’ के पास आकर ‘अपनी जुबानी अपनी कहानी’ सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलिंडर, नि:शुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है। सूचना जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के नामक गीत की शानदार प्रस्तुति दी,जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा। इस अवसर पर गांव के सरपंच अरशद, मुस्ताक, रहीश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।