रात्रि के समय आपातकालीन  कक्ष में नही मिले डाक्टर

0

सरकारी अस्पताल हथीन की स्वास्थ्य सेवाएं रामभरोसे

स्टाफ नर्स ने बिना जांच के दुर्घटना में घायल को किया रेफर

city24news@रोबिन माथुर
हथीन के उपमंडल होस्पिटल में आपातकालीन स्थिति में मेडिकल अफसर उपलब्ध नही होते हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण मंगलवार  को रात्रि आठ बजे उस समय मिला जब सड़क दुर्घटना में  घायल रीण्डका निवासी निरंजन शर्मा आपातकालीन कक्ष में घायल अवस्था में पहुंचा। निरंजन मण्डकौला में हुई सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। सड़क दुर्घटना में घायल का हाल जानने के लिए घायल निरंजन के साथी गजराज भी पहुंच गए। आपातकालीन कक्ष में एक स्टाफ नर्स एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिले। इलाज के लिए कोई मेडिकल अफसर नही मिला। सड़क दुर्घटना में घायल निरंजन बिना इलाज तडफता रहा। स्टाफ नर्स ने घायल को इंजेक्शन लगाए  और बिना मेडिकल अफसर के ही हायर होस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। इस बारे में गजराज ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एवं जिला उपायुक्त को लिखित रूप शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि मेडिकल आफिसर आपातकालीन कक्ष से नदारद रहते हैं। उन्होंने इस मामले की उच्च अधिकारियों से जांच कराने तथा आपातकालीन सीसीटीवी की फुटेज की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ इस बारे में हथीन होस्पिटल के सीनियर मेडिकल अफसर गजय ने बताया कि आपातकालीन कक्ष में उनकी ड्यूटी थी। वे होस्पिटल परिसर में खाना खा रहे थे। आपातकालीन कक्ष में मेडिकल अफसर हर समय तैनात रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *