बुधवार को सूर्य निकला लेकिन ठंड से नहीं मिली राहत

0

city24news@ सुनील दीक्षित 
कनीना | बुधवार को कुछ समय सूर्य निकले के बाद भी आमजन को ठंड से राहत नहीं मिली। शीत लहर के चलते समूचा उत्तर भारत पिछले पखवाडेभर से कडाके की ठंड की चपेट में है। जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है। 

सर्दी के चलते दुधारू पशुओं की दूध देने की क्षमता में करीब 10 फीसदी कमी हो गई है। ग्रामीण लोग पशुओं को ठंड से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। घरों में दुबके ग्रामीण जरूरत होने पर ही ग्रामीण घरों से निकल रहे हैं। ठंड के चलते रोजमर्रा की जिंदगी ठहर गई है लेकिन रबि फसलों के लिए यह वरदान साबित हो रही है। सरसों एवं गेहूं की फसल को लाभ मिल रहा है। पिछले पखवाडेभर से मौसम बेदर्द बना हुआ है। कडाके की सर्दी से बचाव के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिक अलाव जलाकर सर्दी दूर करने का प्रयास करने पर मजबूर हैं। क्षेत्र में धुंध कम तथा ठंड अधिक के हालात बने हुए हैं। बुधवार को कनीना क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री व अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक्यूआई 308 दर्ज किया गया जिसे वेरी पूअर माना गया है। कृषि विभाग के डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि बढी हुई ठंड से फसलों को फायदा हुआ है। अगले सप्ताहभर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *