शहर द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पंहुचे कृष्णपाल गुर्जर व जवाहर यादव

0
  • केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव के अलावा काफी हस्तियाँ में पंहुची
  • स्व: जमीला बेगम जैसी दयावान महिलाएँ सदियों में जन्म लेती हैं: कृष्णपाल गुर्जर 
  • स्व: जमीला बेगम की अच्छाईयों को कभी भुलाया नहीं जा सकता: जवाहर यादव 

city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | मंगलवार को नूँह शहर की 36 बिरादरी (सर्व समाज) के लोगों द्वारा सरादर गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल, नूँह में पूर्व मंत्री व सांसद रहे मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की धर्मपत्नी व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन की माताजी स्व: जमीला बेगम की याद में श्रद्धांजलि-सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव, पूर्व विधायक चौo रामजी लाल डागर, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, पूर्व विधायक संदीप यादव तिजारा, जिला महामंत्री शिवकुमार आर्य, आर एस एस प्रमुख सुनील जिंदल तावड़ू, आर एस एस से श्याम सुंदर पिनगवां, वरिष्ठ समाजसेवी सरदार जी एस मलिक, सरदार जसबीर सिंह मलिक, सरदार टीटू मलिक, वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू, लाला महेन्द्र कुमार, मनोज कुमार मलाई वाले, मनोज टिन्नू, ऐमिनेंट पर्सन नरेन्द्र शर्मा, चौधरी फजल हुसैन, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, संजय मनोचा चेयरमैन नगर पालिका नूंह, पूर्व चेयरमैन विष्णु सिंगला, एडवोकेट रतन सिंह, देवेंद्र कथुरिया, कुलवंत बघेल, संजय संगेलिया, कृष्ण प्रधान बाल्मीकी, मनीता गर्ग चेयरपर्सन तावडू, जगदीश शर्मा, डॉo वेद प्रकाश, थान सिंह, कृष्ण प्रधान बाल्मिकी, ज्ञान चंद आर्य, योगेश तंवर पार्षद, पुनीत पार्षद, प्रमोद मंगला, लेखराज पटेल बिसरू, पंडित राजेश, पंडित जगदीश, अंजू बाला जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, सुरेश जैन, ममता, राजीव यादव एडवोकेट, मनोज यादव, कुंवर जयपाल सिंह,अशोक सोनी, हरीश शर्मा बाॅबी, जगन सिंह पार्षद, पार्षद समय चंद, मौलाना असरुद्दीन, हाजी अय्यूब पूर्व पार्षद, पप्पन कुरैशी, थान सिंह कश्यप आदि के अलावा सैंकडो शहर की 36 बिरादरी के गणमान्य शामिल हुए। 

नूँह शहर की 36 बिरादरी के लोगों ने स्व: जमीला बेगम को ख़िराज-ए-अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश की तथा पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन व चौधरी फजल हुसैन को सांत्वना दी। नूँह शहर की 36 बिरादरी की तरफ से चौधरी ज़ाकिर हुसैन को शाॅल भी भेंट की गई। उल्लेखनीय है कि मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के निधन के बाद जब चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक को 36 बिरादरी की चौधर की पगड़ी बाँधी गई थी तब भी नूँह शहर के सर्व समाज व 36 बिरादरी की तरफ से पगड़ी सबसे पहली पगड़ी नूँह शहर ने ही बाँधी थी। आज नूँह शहर ने जमीला बेगम की श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर फिर साबित कर दिया है कि वो चौधरी परिवार से विशेष प्यार करते हैं। 

केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व पूर्व विधायक रामजी लाल डागर ने स्व: जमीला बेगम को खिराज़े-ए-अकीदत पेश करते हुए कहा कि उनके अच्छे कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। उनके देहांत से मेवात क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश व प्रदेश को बड़ी क्षति हुई है। मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के राजनैतिक क्षेत्र में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। समाज के छोटे-बड़े कार्यों को संभालने में उनका अहम योगदान रहा है। आज चौधरी ज़ाकिर हुसैन भी अपने पिता मरहूम के बाद अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से, अपनी तरफ से व भाजपा हरियाणा की तरफ से स्व: जमीला बेगम को ख़िराज-ए-अकीदत पेश करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज आना चाह रहे थे लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के चलते वो नहीं पंहुच पाए। उन्होंने विशेष संदेश लेकर उन्हें भेजा है। उनकी और मेरी संवेदनाएँ पूरे परिवार के साथ हैं। भाजपा हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष व लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी ने भी शोक संदेश के माध्यम से स्व: जमीला बेगम को खिराज़े-ए-अकीदत की तथा परिवार को सांत्वना दी।   

सभी वक्ताओं ने ख़िराज-ए-अकीदत पेश करते हुए कहा कि स्व: जमीला बेगम बहुत ही मिलनसार व सरल स्वभाव की धनी थी। जो उनके घर गया कभी भूखा-प्यासा नहीं आया। वो छोटा हो या बड़ा, सभी वर्ग के लोगों की खिदमत करती थीं। इतने बड़े घराने से होते हुए उनकी सादगी आज के युग की महिलाओं के लिए मिसाल हैं। मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन ने भी मेवात के सबसे बड़े राजनेता रहे हैं। वो एकमात्र ऐसे नेता थे जो तीन राज्यों में मंत्री रहे हैं। उनके देहांत के बाद उनके सबसे बड़े सुपुत्र चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक अपने पिता जी मरहूम के पदचिन्हों पर चलते हुए 36 बिरादरी के लोगों की सेवा कर रहे हैं। 

पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने श्रद्धांजलि सभा में पंहुचे सभी गणमान्यों का आभार जताया तथा नूँह शहर की 36 बिरादरी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा के लिए पूरे शहरवासियों व 36 बिरादरी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि नूँह शहर की 36 बिरादरी ने उनके सुख-दुख में हमेशा उन्हें बढ़ चढ़कर प्यार दिया है। आज भी उन्होंने इस दुख की घड़ी में जो हौंसला बढाया है इसके लिए वे हमेशा नूँह शहर की 36 बिरादरी के आभारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *