राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर दी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि

0

शहीदों का स्मरण कर युवा उनके बताए मार्ग पर चलने का ले संकल्प : सत्यवीर डागर

city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। शहीद महाराजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर दशहरा मैदान बल्लभगढ़ स्थित उनकी प्रतिमा पर नाहर सिंह मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष सत्यवीर डागर व अन्य सदस्यों ने माल्यार्पण अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर इंद्रप्रस्थ स्थित गुरुकुल के आचार्य ऋषिपाल द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी गणमान्य लोगों ने आहुति डाली। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सत्यवीर डागर ने कहा कि शहीद किसी जाति-धर्म का नहीं बल्कि सर्व समाज का होता है और राजा नाहर सिंह एक ऐसा योद्धा थे, जिन्होंने अपने पराक्रम के बल पर मुगलों को नाकों चने दबवाने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने कहा कि जब सामने से राजा नाहर सिंह का सामना नहीं हो पाया तो उन्हें धोखे से संधि के बहाने बुलाकर बंदी बना लिया और फांसी पर लटका दिया।  सत्यवीर  डागर ने कहा कि यह समय की जरुरत है कि हम अपने पुराने शहीदों को नमन करें उनके दिखाए मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि दशहरा मैदान बल्लभगढ़ में लगी राजा नाहर सिंह की प्रतिमा युवा पीढ़ी को उनके गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी देगी और हमारे युवाओं में इस प्रतिमा को देखकर देशभक्ति की भावना जागृत होती रहेगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि दशहरा मैदान बल्लभगढ़ को राजा नाहर सिंह के स्मारक के रूप में विकसित करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी जीवनी के बारे में जानकारी हासिल कर सके। उन्होंने राजा नाहर सिंह के साथी भूरा सिंह वाल्मीकि और गुलाब सिंह सैनी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ओमप्रकाश यादव, रविन्द्र चौहान, नरवीर तेवतिया, श्रीराम डागर, जयपाल तंवर, समुदर भाखर, सतपाल नरवत, कमल गोदारा, मकरंद शर्मा, बॉबी डागर, दलीप, प्रदीप, केपी सिंह, संतराम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *