जमीला बेगम को श्रद्धांजलि पेश करने पंहुचे प्रमुख लोग

0

सोमवार को भी भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन के नूँह निवास पर सामाजिक व प्रमुख लोगों का लगा रहा जमावड़ा

city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | सोमवार को भी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के नूँह निवास पर उनकी माता व पूर्व मंत्री व सांसद रहे मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की धर्मपत्नी स्व:  जमीला बेगम के निधन पर उन्हें ख़िराज-ए-अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश करने वालों का लगातार ताँता लगा रहा। सोमवार को प्रमुख रूप से फरीदाबाद से उद्योगपति अजय जुनेजा व उनकी धर्मपत्नी, सरदार जी एस मलिक, फिरोज खान अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग दिल्ली राज्य, सुरेश सोलंकी, बिल्लू सरपंच साढराणा,  राजपाल प्रधान सब्जी मंडी गुड़गाँव, कृष्णपाल प्रधान गुड़गाँव, जगराम मान डीडीपीओ, टीकम सिंह सरपंच कालियाका, रामपत पार्षद तावड़ू, कृष्ण प्रधान रेवाड़ी, असलम खान गोरवाल अध्यक्ष दिल्ली स्टेट मेव सभा , विजय पाल भौंडसी, वीर पाल भौंडसी, जुनैद पार्षद रेवासन, हाजी शौकत हुसैनपुर, जाकिर हुसैन छापड़ा, खुर्शीद सरपंच बाबूपुर, वकील सरपंच टेरकपुर, खल्ली बीबीपुर, शौकत सरपंच सुल्तापुर, अल्ली प्रधान अड़बर, शमसु बीसरू, शौकत हुसैन घुड़चढी, अब्बास कोराली, रमजान कोटला, युनुस खान आकेड़ा आदि के अलावा सैंकडों प्रमुख लोगों ने पंहुचकर स्व: जमीला बेगम को ख़िराज-ए-अकीदत पेश की तथा चौधरी ज़ाकिर हुसैन से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। 

सरदार जी एस मलिक ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी की संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ हैं। वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। स्व: जमीला बेगम बहुत ही मिलनसार, सरल स्वभाव की धनी थी व जनसेवा करने वाली महिला थीं। वो हमेशा परिवारों और लोगों को जोड़ने का काम करती थीं। उन्होंने कभी छोटे-बड़े में भेदभाव नहीं किया। उन्होंने 36 बिरादरी के लोगों को एक समान समझते हुए सबका मान-सम्मान किया। जमीला बेगम जैसी दयावान महिलाएँ सदियों में पैदा होती हैं। उन्होंने पूरी जिंदगी में जरूरतमंदों, बेसहाराओं व मजलूम लोगों की सेवा में गुजार दी। उनकी अच्छाईयों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके निधन से मेवात क्षेत्र ही नहीं बल्कि हरियाणा व राजस्थान को बहुत बड़ी क्षति हुई है।

मलिक ने कहा कि चौधरी ज़ाकिर हुसैन के परिवार से उनके मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के समय से ही पारिवारिक रिश्ते हैं। चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने भी अपने पिता मरहूम व अम्मी मरहूम से अच्छे संस्कार लिए हैं। आज वे मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के पदचिन्हों पर चलकर पूरे मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी के लोगों की सेवा कर रहा है। चौधरी ज़ाकिर हुसैन आज भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। 

स्व: जमीला बेगम को ख़िराज-ए-अकीदत पेश करने वालों का चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के नूँह निवास पर देश के कौने-कौने से लोगों का ताँता लगा हुआ है। भारी संख्या में लोग पंहुच रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *