विधायक ने किया सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण
200 करोड़ से होगी पृथला क्षेत्र की सडक़ों की कायाकल्प : नयनपाल रावत
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि 200 करोड़ की लागत से पृथला क्षेत्र की सभी सडक़ों की कायाकल्प होगी और मार्च माह तक सभी सडक़ें नए सिरे से बनकर चकाचक हो जाएगी, जिससे लोगों को एक गांव से दूसरे गांव आने जाने में परेशानी नहंी होगी। उन्होंने कहा कि सडक़ निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक नयनपाल रावत सोमवार क्षेत्र में बन रही सडक़ों का निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गढख़ेड़ा से पन्हेड़ा, पन्हेडा कलां से जवां, जवां से अटेरना, डींग से प्याला व प्याला से सीकरी बन रही सडक़ों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही करीब 22.50 करोड़ की लागत से सीकरी-धौज सडक़ का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र फरीदाबाद और पलवल के अंतर्गत आता है, ऐसे में इस क्षेत्र की सभी सडक़ों बेहतर बनवाया जा रहा है ताकि यहां के कनेक्टिविटी बेहतर हो और जब कनेक्टिविटी बेहतर होगी तो यहां रोजगार की भी संभावनाएं बढ़ेगी। श्री रावत ने कहा कि पिछले चार सालों के दौरान पृथला क्षेत्र में जितना विकास उन्होंने करवाया है, उतना विकास आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं करवाया। जो सडक़ें वर्षाे से बदहाल थी, उन्हें नए सिरे से बनवाया गया है। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों को मूलभ्ूात सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी कोई कोर कसर बाकि नहीें छोड़ी जा रही, पंचायतों के माध्यम से गांवों में हरसंभव विकास करवाए जा रहे है। नयनपाल रावत ने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभा चुनाव आने वाले है, ऐसे में क्षेत्र में सभी सडक़ों के निर्माण कार्याे को युद्धस्तर पर करवाया जा रहा है ताकि आचार संहिता लगने से पूर्व ही सभी विकास कार्य पूर्ण करवाए जा सके।